श्री श्री रविशंकर ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' का किया समर्थन, देश की प्रगति के लिए जरूरी कदम बताया
बेंगलुरु, 8 जून (आईएएनएस)। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने 'वन नेशन-वन इलेक्शन' का समर्थन करते हुए इसे देश की प्रगति के लिए जरूरी कदम बताया। उन्होंने कहा कि देश में बार-बार चुनाव होने के चलते अधिकारियों का पूरा समय इलेक्शन की ड्यूटी में निकल जाता है और वे अपना काम नहीं कर पाते हैं।