मध्य प्रदेश: गुना में जैविक हाट बाजार की शुरुआत, किसानों की बढ़ी आय, प्राकृतिक खेती बनी वरदान
गुना, 2 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में जैविक और प्राकृतिक खेती किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से किसानों की आय लगातार बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की आय दोगुनी करने के विजन को साकार करने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक नई पहल की है।