सनातन धर्म पुरानी और रूढ़िगत परंपराओं को देता है मान्यता : जितेंद्र आव्हाड
ठाणे, 3 अगस्त (आईएएनएस)। एनसीपी (एससीपी) नेता जितेंद्र आव्हाड ने सनातन धर्म को लेकर अपने हालिया बयान से एक बार फिर राजनीतिक बहस को हवा दे दी है। जितेंद्र आव्हाड ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि सनातन धर्म पुरानी और रूढ़िगत परंपराओं को मानता है, जो जाति व्यवस्था और ऊंच-नीच की मानसिकता को बढ़ावा देती है, जबकि हिंदू धर्म बदलाव और समानता की बात करता है।