शिबू सोरेन संघर्षों से उभरे अजेय योद्धा और झारखंड आंदोलन के सबसे बड़े नायक थे
रांची, 4 अगस्त (आईएएनएस)। झारखंड आंदोलन और आदिवासी समाज के उत्थान की जब भी चर्चा होती है, शिबू सोरेन का नाम एक केंद्रीय व्यक्तित्व के रूप में सामने आता है। एक ऐसे नेता के रूप में जिन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन के गहरे दुख को जनसंघर्ष में बदल दिया और न केवल राजनीतिक नेतृत्व प्रदान किया, बल्कि एक सामाजिक चेतना का सूत्रपात भी किया। वह सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि झारखंड की आत्मा के प्रवक्ता बनकर उभरे।