सुदीप बंद्योपाध्याय के खिलाफ पार्टी के कई नेताओं के सामने आने से तृणमूल में बढ़ी अंदरूनी कलह
कोलकाता, 2 मार्च (आईएएनएस)। ममता बनर्जी की पार्टी में अंदरूनी कलह शनिवार को और बढ़ गई। विद्रोही नेता कुणाल घोष ने लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय के खिलाफ हमला जारी रखा है। इस मामले में पार्टी के एक अन्य विधायक तापस रॉय ने उनका समर्थन किया।