IANS
|
November 21, 2025 12:02 AM
नई दिल्ली, 21 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार में नीतीश कुमार ने दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इस पर भाजपा नेता गौरव वल्लभ का कहना है कि बिहार में अब डबल इंजन की सरकार चौगुनी रफ्तार से दौड़ेगी। बिहार में सुशासन की बहार होगी। जो काम पिछली सरकार पूरी नहीं कर पाई, इस सरकार में पूरे होंगे। संकल्प पत्र में हमने जो बातें कही थीं, उन्हें पूरा करने की नीतीश कुमार और उनकी कैबिनेट ने प्रतिज्ञा ली है। राहुल गांधी और कांग्रेस पर गौरव वल्लभ ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी को वह स्कूटी पर लाना चाहते हैं।