यूपी : शाहजहांपुर के जलालाबाद को 'परशुरामपुरी' नाम से जाना जाएगा, गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी
नई दिल्ली, 20 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का जलालाबाद अब 'परशुरामपुरी' नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है और इसको लेकर राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने केंद्र सरकार से जलालाबाद का नाम बदलने की मांग की थी।