स्वदेशी निर्माण से वैश्विक निर्यात तक : देश की सुरक्षा की नई परिभाषा
नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। पिछले 11 वर्षों में भारत के रक्षा क्षेत्र ने असाधारण परिवर्तन देखा है। सीमित क्षमताओं और संसाधनों वाले देश से आगे बढ़कर भारत अब आत्मनिर्भरता और नवाचार का प्रतीक बन गया है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, राजनीतिक इच्छाशक्ति और दूरदर्शी रणनीतियों ने इस बदलाव की नींव रखी है।