काशी के लोगों ने एमपी ही नहीं, तीसरी बार पीएम भी चुना : प्रधानमंत्री मोदी
वाराणसी, 18 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि काशी के लोगों ने मुझे लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुनकर धन्य कर दिया है। अब तो मां गंगा ने भी जैसे मुझे गोद ले लिया है। मैं यहीं का हो गया। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मंगलवार को नरेंद्र मोदी पहली बार काशी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की।