अरविंद केजरीवाल की जमानत पर दिल्ली हाई कोर्ट से स्टे लगने पर भाजपा नेताओं ने दी प्रतिक्रिया
नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)। शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली थी। अदालत के इस फैसले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को यह कहते हुए रोक लगा दी कि इस मामले में अभी सुनवाई चल रही है।