भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर ने जुलाई में स्थिर बिक्री की दर्ज : सियाम
नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान के अनुसार, इस साल जुलाई में देश में ऑटोमोबाइल की बिक्री ने स्थिर प्रदर्शन दर्ज किया। इसी के साथ, यात्री वाहनों (कार और यूटिलिटी वाहन), दोपहिया, तिपहिया और क्वाड्रिसाइकिल सहित सभी सेगमेंट में बिक्री 26.98 लाख यूनिट को पार कर गई।