मजेदार व्यायाम है हुला हूपिंग, प्लास्टिक रिंग संग करें मनोरंजन, तन-मन दोनों को रखें तंदुरुस्त
मुंबई, 30 जून (आईएएनएस)। क्या आप फिट रहने का मजेदार तरीका ढूंढ रहे हैं? तो हुला हूपिंग आपके लिए है! यह प्लास्टिक रिंग वाला व्यायाम न सिर्फ कोर मांसपेशियों को मजबूत करता है, बल्कि मनोरंजन का भी पूरा डोज देता है। यह करने में न केवल सरल बल्कि खुश रहने का भी एक मजेदार साधन है।