मल्लिकार्जुन खड़गे-राहुल गांधी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को जन्मदिन की कुछ ऐसे दी बधाई
नई दिल्ली , 1 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक तरफ जहां सपा अध्यक्ष के जन्मदिन के मौके पर पार्टी के कार्यकर्ता कई आयोजन कर रहे है, तो वहीं दूसरी ओर उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देने वाला तांता लगा हुआ है। अखिलेश यादव के जन्मदिन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी बधाई दी हैं।