112 वित्तीय संस्थान और 2.2 अरब से अधिक खाते 'अकाउंट एग्रीगेटर' फ्रेमवर्क पर उपलब्ध : केंद्र
नई दिल्ली, 2 सितंबर (आईएएनएस)। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि कम से कम 112 वित्तीय संस्थान अकाउंट एग्रीगेटर (एए) फ्रेमवर्क पर फाइनेंशियल इंफोर्मेशन प्रोवाइडर्स (एफआईपी) और फाइनेंशियल इंफोर्मेशन यूजर्स (एफआईयू) दोनों के रूप में सक्रिय हो गए हैं, जबकि 56 केवल एफआईपी और 410 एफआईयू के रूप में सक्रिय हुए हैं।