डीबीटी योजना की शुरुआत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली 'टीसीए कल्याणी' ने महालेखा नियंत्रक का पदभार संभाला
नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस (आईसीएएस) की 1991 बैच की अधिकारी 'टीसीए कल्याणी' ने सोमवार को देश के नए महालेखा नियंत्रक (सीजीए) का पदभार ग्रहण किया।