जम्मू कश्मीर: रियासी में वंदे भारत एक्सप्रेस का नया स्टॉपेज, स्थानीय लोगों में खुशी

जम्मू कश्मीर: रियासी में वंदे भारत एक्सप्रेस का नया स्टॉपेज, स्थानीय लोगों में खुशी

रियासी, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियासी के निवासियों ने रेल मंत्रालय द्वारा रियासी रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए एक अतिरिक्त स्टॉपेज प्रदान करने के निर्णय पर प्रसन्नता व्यक्त की है। 29 अक्टूबर से, यह ट्रेन रियासी में दो मिनट के लिए रुकेगी।

इससे पहले, वंदे भारत एक्सप्रेस का कटरा और श्रीनगर के बीच केवल एक स्टॉपेज बनिहाल था। ऐसे में रियासी में नया स्टॉपेज प्रायोगिक तौर पर शुरू किया गया है और पांच महीने बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। स्थानीय लोगों और व्यापारिक संगठनों ने आईएएनएस से बात करते हुए रेल मंत्री और उत्तर रेलवे को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कदम से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

एक स्थानीय ने कहा, "रियासी में भी वंदे भारत ट्रेन का 2 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है, जिसके लिए मैं रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का दिल की गहराई से धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने हम रियासी के लोगों की डिमांड को देखकर यह फैसला लिया। यह बहुत ही जरूरी था। आने वाले दिनों में यहां पर पर्यटन को बढ़ावा देखने को मिलेगा। रियासी में अधिक संख्या में बाहर के लोग आएंगे।"

उन्होंने बताया, "रेलवे के इस फैसले से यहां के लोगों में खुशी है। भारत सरकार एक विजन मेकर सरकार है। पीएम मोदी और अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में रियासी को बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है। सरकार के इस फैसले से यहां के लोगों में बेरोजगारी कम होगी।"

एक अन्य निवासी पंकर मल्होत्रा ने कहा, "यह बहुत ही खुशी की बात है कि रियासी को 29 अक्टूबर से वंदे भारत ट्रेन के लिए दो मिनट का स्टॉपेज मिल गया। जिन लोगों ने इसकी मांग की थी, मैं उनको भी शुक्रिया कहना चाहता हूं।"

उन्होंने कहा, "रियासी के लोकल की बहुत पहले से डिमांड थी कि यहां पर एक ब्रिज बन जाए, जो पूरी हुई। वहीं, यह भी मांग थी कि यहां पर भी एक स्टॉपेज मिलना चाहिए, जो अब मिल चुका है। रेलवे मंत्रालय को मैं इसके लिए बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। इस फैसले से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। यहां पर बाहर के यात्री आएंगे, जिससे रोजगार बढ़ेगा। दुकानदारों और टैक्सी ड्राइवरों को फायदा होने वाला है।"

--आईएएनएस

एससीएच/डीकेपी