देवभूमि उत्तराखंड भारत के आध्यात्मिक जीवन की धड़कन है: प्रधानमंत्री मोदी
देहरादून, 9 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देहरादून में आयोजित 'उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव' में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देहरादून में राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व का विषय है।