अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस : युवाओं को सलाम और उनकी चुनौतियों के समाधान का दिन
नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)। 'अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस' का जिक्र होता है तो सबसे पहला ख्याल युवाओं का आता है। यह दिन न केवल युवाओं की चुनौतियों और उपलब्धियों को उजागर करता है, बल्कि उनके रचनात्मक योगदान को वैश्विक मंच पर सम्मानित कर एक बेहतर विश्व के निर्माण को प्रेरित करता है। इसको मनाने का उद्देश्य युवा शक्ति को सशक्त बनाना और एक समावेशी, टिकाऊ और प्रगतिशील भविष्य का निर्माण करना है, जिससे समाज में बदलाव दिखाई दे सके।