पीएम योजनाओं के लाभार्थियों ने किया प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया, दी जन्मदिन की बधाई
धमतरी, 17 सितंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के धमतरी में केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हुए लोगों ने खुशी जाहिर की। इन लोगों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में इन योजनाओं की अहमियत पर प्रकाश डाला और यह भी बताया कि कैसे इन योजनाओं ने उनकी जिंदगी को बदलकर रख दिया। साथ ही, इन लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की भी बधाई दी।