पटना ने जीएसटी 2.0 को सराहा, पीएम मोदी और वित्त मंत्री को दिया धन्यवाद
पटना, 22 सितंबर (आईएएनएस)। देशभर में सोमवार से लागू हुई जीएसटी 2.0 की नई स्लैब दरों का लोगों ने खुले दिल से स्वागत किया है। बिहार की राजधानी पटना में भी यही उत्साह देखने को मिला। लोगों का मानना है कि जीएसटी स्लैब में सुधार और नई दरें नवरात्रि त्योहार से लागू होने से बाजार में चहल-पहल बढ़ जाएगी।