संस्कृत भाषा के माध्यम से बच्चों में संस्कारों का जागरण, महंत स्वामी महाराज की प्रेरणा से चल रहा एक अभिनव अभियान
नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। आज के मनोरंजन प्रधान और व्याकुलता से भरे युग में बच्चों में सांस्कृतिक मूल्य संजोना एक चुनौती भी है और आवश्यकता भी। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने बच्चों के समग्र विकास में अमूल्य योगदान दिया है। परम पूज्य महंत स्वामी महाराज की दिव्य प्रेरणा से बीएपीएस नैतिक, आध्यात्मिक और बौद्धिक उन्नति को निरंतर पोषित करता है।