अमरनाथ गुफा में शिव संग विराजती हैं देवी महामाया, जहां सिर्फ दर्शन से मिट जाते हैं सारे पाप
पहलगाम, 26 सितंबर (आईएएनएस)। भारत की आध्यात्मिक और धार्मिक परंपरा में शक्ति उपासना का विशेष महत्व है। बहुत कम लोग जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर स्थित अमरनाथ गुफा के भीतर जहां शिवलिंग के दर्शन होते हैं, वहीं बर्फ से स्वाभाविक रूप से निर्मित पार्वती पीठ भी दिखाई देता है, जिसे देवी सती के महामाया स्वरूप के रूप में पूजा जाता है।