रमेश खरमाले ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद, कहा - 'मैं तो बहुत छोटा कार्य कर रहा हूं'
पुणे, 30 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 123वें एपिसोड में पुणे के रमेश खरमाले के पर्यावरण संरक्षण के प्रेरक कार्य की सराहना की। सेना से रिटायर रमेश एक वनरक्षक हैं। उन्होंने जुन्नर की पहाड़ियों पर जल संवर्धन और पौधारोपण के माध्यम से हरियाली लाने का उल्लेखनीय प्रयास किया है। उन्होंने दो महीने में 70 ट्रेंच बनाकर पानी संरक्षण किया, जिससे पक्षी लौटने लगे हैं। प्रधानमंत्री ने उनके निःस्वार्थ कार्य और परिवार के सहयोग की प्रशंसा की, जिसमें उनके माता-पिता और गांव के लोग भी शामिल हैं।