भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था बनी वैश्विक मिसाल : जीन पियरे लैंडौ
नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। 'कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन- 2025' में वैश्विक अर्थशास्त्र और डिजिटल मुद्राओं के भविष्य पर गहन चर्चा हुई। पेरिस स्थित साइंसेज पो विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर और बैंक डी फ्रांस के पूर्व डिप्टी गवर्नर जीन पियरे लैंडौ ने सम्मेलन को लेकर कहा कि मुझे पिछले तीन संस्करणों में भाग लेने का सौभाग्य मिल रहा है, जो मेरे लिए गौरव की बात है।