रेयर अर्थ की कमी के कारण महाराष्ट्र में लागत में वृद्धि या परियोजना में देरी की कोई जानकारी नहीं : केंद्र
नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। शुक्रवार को संसद में दी गई जानकारी के अनुसार, प्रमुख रेयर अर्थ मैग्नेट पर हाल ही में लगाए गए निर्यात प्रतिबंधों के परिणामस्वरूप सप्लाई चेन में बाधाएं उत्पन्न हुई हैं, जिसका असर ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर सहित उपयोगकर्ता उद्योगों पर पड़ रहा है, लेकिन महाराष्ट्र के उद्योगों से लागत में वृद्धि या परियोजना में देरी की कोई सूचना नहीं है।