महाराष्ट्र : नए स्वरूप में विकसित इतवारी रेलवे स्टेशन पर दिख रही है विदर्भ की लोककला
नागपुर, 20 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को देशभर में पुनर्विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) के तहत आने वाले पांच स्टेशन - सिवनी, डोंगरगढ़, इतवारी, चांदा फोर्ट और आमगांव भी शामिल हैं।