भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह : राजस्थान की प्रमुख कलाएं, जिसमें दिखती है इतिहास और विरासत की झलक
नई दिल्ली, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। अखिल भारतीय हस्तशिल्प सप्ताह (8 से 14 दिसंबर) हर साल हमें याद दिलाता है कि भारत की असली खूबसूरती सिर्फ उसके महलों, मंदिरों या पहाड़ों में ही नहीं, बल्कि उन कारीगरों के हाथों में बसती है, जो मिट्टी, धातु, लकड़ी, कपड़े और रंगों से जादू रच देते हैं। इसमें राजस्थान का नाम सबसे ऊपर आता है।