बिहार : पति की मृत्यु के बाद आत्मनिर्भर बनीं तारा देवी, जीविका से संवारा भविष्य
जमुई, 21 मई (आईएएनएस)। बिहार के जमुई शहर के भजोर गांव की रहने वाली तारा देवी लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। साल 2022 में एक सड़क हादसे में अपने पति मुकेश सिंह को खोने के बाद, जहां कई महिलाएं टूट जाती हैं, वहीं तारा देवी ने हालात से लड़ने का साहस दिखाया और अपने परिवार को आत्मनिर्भरता की राह पर ले गईं।