कॉफी संग नारियल पानी! अजीब नहीं, हेल्दी और टेस्टी है ‘क्लाउड कॉफी’, घर पर ऐसे बनाएं झटपट
नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। कॉफी के साथ पानी नहीं, नारियल पानी...सुनने में अजीब है न। मगर इंटरनेट की दुनिया में इस ‘क्लाउड कॉफी’ के नाम का खूब शोर मचा है। आखिर ये है क्या? इसे पीते हैं या सिर्फ निहारते हैं?