2025 की पहली छमाही में गोवा में पर्यटकों की संख्या 8 प्रतिशत से अधिक बढ़ी
नई दिल्ली, 22 जुलाई (आईएएनएस)। इस साल की पहली छमाही (जनवरी-जून अवधि से) में गोवा में पर्यटकों की संख्या सालाना आधार पर 8.4 प्रतिशत बढ़कर 54.55 लाख हो गई है, जो कि 2024 की समान अवधि में 50.31 लाख थी। यह जानकारी राज्य के पर्यटन विभाग की ओर से दी गई।