गुजरात : 'धरती आबा जन भागीदारी अभियान' की जबरदस्त सफलता, 15 दिनों में 1.10 लाख से अधिक लाभार्थियों को मिला लाभ
गांधीनगर, 22 जुलाई (आईएएनएस)। देश के जनजातीय नागरिकों के सर्वांगीण विकास के विजन को साकार करने के उद्देश्य से जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित 'धरती आबा जनभागीदारी' अभियान का उद्देश्य योजना से संबंधित सभी सेवाएं उनके दरवाजे पर उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'भगवान बिरसामुंडा' की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में 'धरती आबा जनभागीदारी' अभियान का शुभारंभ किया।