गांधीनगर, 22 जुलाई (आईएएनएस)। देश के जनजातीय नागरिकों के सर्वांगीण विकास के विजन को साकार करने के उद्देश्य से जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित 'धरती आबा जनभागीदारी' अभियान का उद्देश्य योजना से संबंधित सभी सेवाएं उनके दरवाजे पर उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'भगवान बिरसामुंडा' की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में 'धरती आबा जनभागीदारी' अभियान का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में गुजरात के विभिन्न जिलों में 30 जून से 15 जुलाई तक धरती आबा जनभागीदारी अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत, विभिन्न जिलों में कुल 767 योजना-उन्मुख शिविर आयोजित किए गए, और केवल 15 दिनों में, 21 जिलों के 1.10 लाख से अधिक आदिवासी लाभार्थियों को उनके दरवाजे पर 22 योजना-उन्मुख सेवाओं का लाभ प्रदान किया गया। इसमें 5 लाख से अधिक आदिवासी भाई-बहनों ने भाग लिया, आदिवासी विकास मंत्री डॉ. कुबेर डिंडोर ने गांधीनगर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में गुजरात में 'धरती आबा जन बढी अभियान' की शानदार सफलता के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जनजातीय विकास राज्य मंत्री कुंवरजी भाई हलपति विशेष रूप से उपस्थित थे।
मंत्री डॉ. डिंडोर ने कहा कि आदिवासियों के समग्र विकास के लिए सबका साथ, सबका विकास और सबकी भागीदारी के संकल्प को पूरा करने तथा विभिन्न विकास कार्यक्रमों और जनकल्याणकारी योजनाओं को आदिवासी परिवारों तक पहुंचाने के लिए गुजरात सहित पूरे देश में यह अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत, गुजरात के 21 जिलों में धरती आबा जनभागीदारी अभियान के माध्यम से, विभिन्न सरकारी विभागों ने आदिवासी समुदाय के 22,226 नागरिकों को आधार कार्ड, 22,287 को आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 13,962 किसानों को लाभ और 11,313 नागरिकों को राशन कार्ड प्रदान किए हैं।
उन्होंने आगे बताया कि 9,648 को पोषण अभियान, 8,207 को जाति प्रमाण पत्र, 8,230 को आदिवासी परिवारों को जाति प्रमाण पत्र कार्ड, 3,724 को पेंशन योजना, 2,765 को पीएम सुरक्षा बीमा योजना, 1,829 को पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, 1,352 को पीएम जनधन योजना, 1,382 को पीएम मातृवंदना योजना, 1,075 को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, 1,097 को पीएम उज्ज्वला योजना, 798 को किसान क्रेडिट कार्ड, 846 लाभार्थियों को वन अधिकार पत्र, 652 को पीएम विश्वकर्मा, 255 को स्टैंडअप इंडिया योजना का लाभ दिया गया है, जबकि 115 नागरिकों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। इसके अलावा, आदिवासी भाई-बहनों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए, इस अभियान के तहत 20,941 सिकलसेल टेस्ट और 4,054 टीबी मामलों की सफलतापूर्वक जांच की गई है।
इस अभियान के अंतर्गत 12 जुलाई 2025 को व्यारा में टीआरआई, गुजरात द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनजातीय विकास राज्य मंत्री कुंवरजी भाई हलपति विशेष रूप से उपस्थित रहे और अभियान में शामिल अधिकारियों, कर्मचारियों और जनजातीय लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अभियान के तहत आयोजित 767 शिविर स्थलों पर 521 आदिवासी पारंपरिक दीवार पेंटिंग, 2,459 विभिन्न पोस्टर और 3,444 सेल्फी पॉइंट स्थापित किए गए। जिसका आदिवासी भाई-बहनों ने उत्साहपूर्वक लाभ उठाया। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। इस अभियान के तहत गांव में शिविर लगाकर आदिवासी समुदाय के नागरिकों को उनके दरवाजे पर विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, भूमि सत्यापन कार्ड, आवास योजना, स्वरोजगार के साधन, बिजली लाभ जैसी विभिन्न योजना का लाभ प्रदान किया गया।
--आईएएनएस
एसके/एएस