मालाबार हिल नेचर ट्रेल की हरियाली और शांति ने एकता जैन का मोहा मन
मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। एक्ट्रेस, मॉडल और इंफ्लुएंसर एकता जैन हाल ही में मुंबई के मालाबार हिल स्थित बीएमसी नेचर ट्रेल पहुंचीं। इस दौरान वह नेचर ट्रेल की प्राकृतिक सुंदरता, हरियाली और शांत वातावरण में खोई नजर आईं।