स्वतंत्रता से सत्ता तक: सत्येंद्र नारायण सिन्हा का सियासी सफर बेमिसाल, राजनीति में बनाई खास पहचान
नई दिल्ली, 4 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार की माटी ने कई रत्न पैदा किए, लेकिन सत्येंद्र नारायण सिन्हा एक ऐसी शख्सियत थे, जिनका नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। प्यार से ‘छोटे साहब’ कहे जाने वाले सत्येंद्र नारायण सिन्हा का जन्म 12 जुलाई 1917 को औरंगाबाद के पोईवान गांव में हुआ था। सत्येंद्र बाबू ने स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही, बिहार के मुख्यमंत्री और भारतीय राजनीति के जननेता के तौर पर अपनी पहचान बनाई।