महनार विधानसभा सीट : कुशवाहा वोटरों के हाथ में चाबी, कौन मारेगा इस बार बाजी?
पटना, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले और हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली महनार विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मियां तेज हैं। यह सामान्य सीट, जो 1951 में गठित हुई थी, लंबे समय से एनडीए के दलों का गढ़ रही है।