नई दिल्ली, 25 जनवरी (आईएएनएस)। 'संडे ऑन साइकिल' का 58वां एडिशन दिल्ली में आयोजित किया गया। इस आयोजन में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ ही पहली बार मतदाता बने युवा और बीएसएफ के जवान भी मौजूद थे।
फिट इंडिया के निदेशक नदीम डार ने कहा, "संडे ऑन साइकिल का 58वां एडिशन न सिर्फ दिल्ली बल्कि देशभर में आयोजित किया जा रहा है। हम पहली बार मतदाता बने युवाओं के साथ संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। यह देश के युवाओं के लिए फिटनेस के साथ-साथ एक खास संदेश भी है। संडे ऑन साइकिल में साइकिल में साइकलिंग के साथ-साथ जुंबा, योगा जैसे कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं, जो फिटनेस के लिए काफी अहम हैं। अब तक के 58 एडिशन में 25 लाख से अधिक लोग हिस्सा ले चुके हैं। हम चाहेंगे कि पूरे देश में इस कार्यक्रम का विस्तार होता रहे।"
राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रोहित कुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "ऐसा कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि हमारा देश फिट रहे और तंदरुस्त रहे।"
राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी रितु श्योरेण ने कहा, "मैं यह संदेश देना चाहती हूं कि संडे साइकिलिंग हमारी फिटनेस के लिए बहुत जरूरी है। कई लड़कियां अलग-अलग वजहों या परिवार की पाबंदियों की वजह से घर से बाहर नहीं निकलतीं। इसीलिए हम फिटनेस के लिए साइकिलिंग को बढ़ावा देते हैं और चाहते हैं कि संडे साइकिलिंग सभी के लिए एक नियमित एक्टिविटी बन जाए।"
एक सीनियर खिलाड़ी ने कहा, "फिट इंडिया मूवमेंट की अच्छी बात यह है कि खेल से जुड़े लोगों के साथ ही सभी को भाग लेने का मौका मिलता है। खेल से जुड़े लोगों के लिए खेल जीवन का हिस्सा है, लेकिन अन्य लोगों के लिए यह कार्यक्रम सिर्फ तस्वीर लेने का जरिया या किसी खास दिन का उत्सव बनकर नहीं रह जाना चाहिए। शरीर एक मशीन की तरह है। अगर हम इसका ख्याल करेंगे और शारीरिक गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखेंगे तो हमारे लिए बेहतर होगा।"
केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने अमृतसर में 'संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
अमृतसर में साई डिप्टी डायरेक्टर जनरल और आईपीएस अधिकारी मयंक श्रीवास्तव ने आईएएनएस से कहा कि फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में की थी। उनका नारा था 'फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज'। इसका आशय था कि भारत के युवा मोबाइल और कंप्यूटर में अधिकांश समय बिताने की जगह फिटनेस पर ध्यान दें और शारीरिक गतिविधियों में शामिल हों।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया का विचार है कि हम एक दिन में एक खेल पर समय दें।
आज का कार्यक्रम राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में है। यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भी मनाया जा रहा है। इसे हम बीएसएफ के जवानों के साथ मना रहे हैं। पहली बार मतदाता बने युवाओं के साथ लोकतंत्र का जश्न भी मना रहे हैं।
नेशनल वोटर्स डे को हमने संडे ऑन साइकिल के साथ मर्ज किया है। इस कार्यक्रम को देश में 30-35 जगहों पर मनाया जा रहा है। कराइकल में इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. मनसुख मांडविया कर रहे हैं। यहां पर केंद्रीय राज्य रक्षा खडसे नेतृत्व कर रही हैं। बीएसएफ के आईजी अतुल फुलजले और एनआईएस पटियाला की टीम यहां है। अमृतसर के सभी साइकलिस्ट और पहली बार मतदाता बने युवा मौजूद हैं।
--आईएएनएस
पीएके