तरारी विधानसभा सीट : 15 उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर, अब वोटरों के हाथ में फैसला
पटना, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। भोजपुर जिले की तरारी विधानसभा सीट इस बार भी राजनीतिक लड़ाई का केंद्र बनी हुई है। यह सीट आरा लोकसभा क्षेत्र में आती है और ऐतिहासिक रूप से यह एक समय नक्सल प्रभावित रही, लेकिन अब चुनावी मुकाबला पूरी तरह विकास और जातीय समीकरणों पर केंद्रित है। इस बार यहां कुल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाकपा-माले ने मदन सिंह, भाजपा ने विशाल प्रशांत और जन स्वराज पार्टी ने चंद्रशेखर सिंह को इस सीट पर उम्मीदवार बनाया है।