कोलंबो, 27 जनवरी (आईएएनएस)। श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 357 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतकीय पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। पहला विकेट बेन डकेट के रूप में 19 और दूसरा विकेट रेहान अहमद के रूप में 40 के स्कोर पर गिरा। दोनों ने क्रमश: 7 और 24 रन बनाए। 40 रन पर दो विकेट गंवाकर संकट में फंसी इंग्लैंड को अनुभवी जो रूट और युवा जैकब बेथल ने संभाला।
रूट और बेथल ने तीसरे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड के लिए बड़े स्कोर की बुनियाद रखी। टीम का स्कोर जब 166 रन था, उस समय जैकब बेथल 65 रन बनाकर आउट हुए। 72 गेंदों की अपनी पारी में बेथल ने 8 चौके लगाए।
इसके बाद रूट को हैरी ब्रूक का साथ मिला। ब्रूक ने क्रीज पर आते हीं धुआंधार बल्लेबाजी शुरू की। दोनों बल्लेबाजों ने 18.5 ओवर में 191 रन की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 50 ओवर में 3 विकेट पर 357 रन तक पहुंचा दिया।
हैरी ब्रूक 66 गेंद पर 9 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 136 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रूक ने 40 गेंद पर फिफ्टी लगाई और फिर 57 गेंद पर अपना शतक पूरा कर लिया। हैरी ब्रूक के वनडे करियर का यह तीसरा शतक था। साथ ही उनके वनडे करियर की यह अब तक की सबसे बड़ी पारी भी थी।
जो रूट 108 गेंद पर 1 छक्का और 9 चौके की मदद से 111 रन बनाकर नाबाद रहे। रूट के वनडे करियर का यह 20वां शतक था।
श्रीलंका के गेंदबाज पूरी तरह प्रभावहीन नजर आए। असिथा फर्नांडो ने 9 ओवर में 77 रन दिए। वानिंदु हसरंगा ने 10 ओवर में 76, और जेफ्री वेंडरसे ने 10 ओवर में 76 रन लुटाए। जेनिथ लियांगे सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 ओवर में 7 रन दिए।
सीरीज का यह तीसरा और निर्णायक मुकाबला है। दोनों टीमें 1-1 मैच जीत बराबरी पर हैं।
--आईएएनएस
पीएके