दुनिया का सबसे बड़ा कंटेनर जहाज 'एमएससी इरिना' विझिनजम पोर्ट पर ऐतिहासिक पदार्पण करेगा
अहमदाबाद, 8 जून (आईएएनएस)। दुनिया के सबसे बड़े कंटेनर जहाज के रूप में मान्यता प्राप्त 'एमएससी इरीना' सोमवार को अदाणी समूह के विझिनजम अंतर्राष्ट्रीय पोर्ट पर पहुंचेगा और मंगलवार तक वहां खड़ा रहेगा। टीईयू (ट्वेंटी-फुट इक्विवेलेंट यूनिट) क्षमता के आधार पर, यह सबसे बड़ा जहाज है।