छत्तीसगढ़ में चावल उत्सव : लाभार्थियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
जशपुर, 10 जून (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 7 से 10 जून तक राज्यभर में चावल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पात्र राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त 2025 की राशन सामग्री, विशेष रूप से चावल, एकमुश्त वितरित किया जा रहा है। इसके लिए लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।