जन्मदिन विशेष : फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा, जिनके दमदार किरदार कहते हैं दिल की बात
नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)। फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा किसी पहचान के मोहताज नहीं। वह खुद में एक ब्रांड हैं। उनकी फिल्में ऐसी हैं, जो दिमाग को कुरेद जाती हैं। आर्टिकल 15, मुल्क, और थप्पड़ समसामयिक मुद्दों को उठाकर समाज को आईना दिखाने का काम करती हैं। उत्तरप्रदेश के इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्मे सिन्हा 22 जून को 60वां जन्मदिन मनाएंगे।