जब पीएम मोदी ने आपातकाल में संविधान की रक्षा के लिए किया संघर्ष, 'मोदी स्टोरी' ने शेयर किए वीडियो
नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)। आपातकाल के 50 साल पूरे हो गए हैं। तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लगाया था। इसी बीच 'मोदी स्टोरी' नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' से आपातकाल के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ी कुछ कहानियां शेयर की गई हैं, जिसमें बताया गया है कि कैसे आपातकाल के सबसे बुरे दौर में लोकतंत्र की रक्षा के लिए कई लोग आगे आए। उनमें से एक युवा नरेंद्र मोदी भी थे, जिन्होंने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए जमीनी स्तर पर संघर्ष किया।