बर्थडे स्पेशल: 'उड़न परी' पी टी उषा ने भारतीय एथलेटिक्स को दी थी नई 'उड़ान'
नई दिल्ली, 26 जून (आईएएनएस)। केरल के कुट्टाली गांव में 27 जून 1964 को जन्मीं पिलावुल्लाकांडी थेक्केपारंबिल उषा भारत की 'क्वीन ऑफ ट्रैक एंड फील्ड' कहलाती हैं और मौजूदा समय में वह भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष हैं।