फ़िनलैंड, स्वीडेन ने सुरक्षा, आप्रवासन पर सहयोग का वादा किया
हेलसिंकी, 28 नवंबर (आईएएनएस)। फिनलैंड के प्रधानमंत्री पेटेरी ओर्पो और स्वीडेन के उनके समकक्ष उल्फ क्रिस्टर्सन ने द्विपक्षीय संबंधों, सुरक्षा मुद्दों और अन्य सामयिक अंतरराष्ट्रीय और यूरोपीय संघ मामलों पर बातचीत की।