सैमसंग के चेयरमैन ली के बरी होने से अनिश्चितताएं दूर होने की संभावना
सियोल, 5 फरवरी (आईएएनएस)। सैमसंग के चेयरमैन ली जे-योंग को 2015 के एक विवादास्पद विलय मामले में गलत काम करने के आरोप से बरी कर दिया गया है। इस फैसले से दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े समूह के भीतर बढ़ती चुनौतियों से निपटने और निर्णय लेने में तेजी लाने के लिए उनके नेतृत्व को मजबूती मिलने की उम्मीद है।