जब तक हमास रोजाना 10 'जीवित' बंधकों को रिहा करता रहेगा, संघर्ष विराम एक-एक दिन बढ़ता रहेगा: इजरायली अधिकारी
यरूशलम, 30 नवंबर (आईएएनएस)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के वरिष्ठ सलाहकार मार्क रेगेव ने गुरुवार को कहा कि गाजा में मानवीय संघर्ष विराम उस दिन तक जारी रहेगा जब तक हमास आतंकवादी समूह 10 "जीवित" बंधकों को रिहा करता रहेगा।