जनवरी से केन्या जाने के लिए नहीं होगी वीज़ा की जरूरत
नैरोबी, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। केन्या आने वाले विदेशी आगंतुकों को जनवरी 2024 से वीजा की आवश्यकता नहीं होगी, राष्ट्रपति विलियम रुतो ने राजधानी नैरोबी में आयोजित जम्हूरी दिवस - या स्वतंत्रता दिवस - समारोह के दौरान यह घोषणा की।