ब्रिटिश सिख ने कहा, एशियाई मूल के होने कारण उसे पोस्ट ऑफिस में हुई चोरी कबूल करने काे कहा गया था
लंदन, 26 जनवरी (आईएएनएस)। बुजुर्ग ब्रिटिश सिख कुलदीप कौर अटवाल (पूर्व पोस्ट ऑफिस संचालिका) ने पोस्ट ऑफिस के साथ अपने अनुभव का एक दुखद विवरण साझा किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन पर चोरी का अनुचित आरोप लगाया गया था और उनकी ब्रिटिश एशियाई विरासत के कारण उन्हें भेदभाव का सामना करना पड़ा था। ऑडिटरों ने उससे 30 हजार पाउंड की चोरी कबूल करने का आग्रह किया।