गोलीबारी में जीवित बची कनाडाई सिख जसप्रीत ने कहा, पुलिस ने ठीक से नहीं किया अपना काम
टोरंटो, 15 फरवरी (आईएएनएस)। पिछले साल कनाडा में गोलीबारी की घटना में जीवित बची एकमात्र सिख महिला, जिसने अपने सामने अपने माता-पिता को मरते हुए देखा था, उसके शरीर में 13 गोलियां लगी हुई थीं, वह न्याय चाहती है। वह कहती है कि पुलिस ने अपना काम ठीक से नहीं किया।