पीएम मोदी ने राम मंदिर के माध्यम से पूरी दुनिया के हिंदुओं को किया एकजुट : फिजी पीएम
नई दिल्ली, 22 जनवरी (आईएएनएस)। 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (अभिषेक समारोह) की पहली वर्षगांठ फिजी में बड़ी संख्या में हिंदू प्रवासियों द्वारा धूमधाम से मनाई गई, जिसमें फिजी गणराज्य के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामादा राबुका और फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमन प्रसाद द्वीप देश में भारतीय अल्पसंख्यक फेडरेशन (आईएमएफ) द्वारा आयोजित 'एकता में सद्भाव: सभी राम, सबके राम' कार्यक्रम के एक भाग के रूप में उत्सव में शामिल हुए।