चर्च ऑफ़ इंग्लैंड का समलैंगिक जोड़ों को समर्थन
लंदन, 16 नवंबर (आईएएनएस) । चर्च ऑफ इंग्लैंड के तहत आने वाले पैरिश समलैंगिक जोड़ों के लिए विशेष सेवाओं की अनुमति देंगे, इसमें अंगूठियां पहनना, प्रार्थनाएं, कंफ़ेटी और पुजारी से आशीर्वाद शामिल होगा, लेकिन औपचारिक शादियां नहीं।