अधिग्रहण के कुछ सप्ताह बाद नए मालिक ने बैंडकैंप के आधे कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
सैन फ्रांसिस्को, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका स्थित ऑनलाइन ऑडियो डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म बैंडकैंप के आधे कर्मचारियों को एपिक गेम्स (पॉपुलर गेम फोर्टनाइट के डेवलपर) से कंपनी का अधिग्रहण करने के कुछ ही हफ्तों बाद बैंडकैंप को नए मालिक सोंगट्रैडर (कलाकारों का समर्थन करने वाली म्यूजिक मार्केटप्लेस कंपनी) द्वारा हटा दिया गया है।