विदेशियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा पर समझौता नहीं करेगा पाकिस्तान: अंतरिम प्रधानमंत्री
इस्लामाबाद, 19 दिसंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के अंतरिम प्रधान मंत्री अनवारुल हक काकर ने कहा कि देश वर्तमान में इतिहास के चौराहे पर खड़ा है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि देश बड़ी संख्या में अवैध आप्रवासियों को शरण देकर अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करना जारी नहीं रख सकता है।