‘अगर पूरी दुनिया शिव का अनुसरण करे’: एरोल मस्क ने सनातन धर्म की समावेशिता की सराहना की
नई दिल्ली, 2 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी अरबपति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने सोमवार को सनातन धर्म की प्रशंसा करते हुए इसे विश्व शांति और कल्याण का मार्ग बताया और शिव को परम रक्षक बताया।